Keyboard shortcuts

Press or to navigate between chapters

Press S or / to search in the book

Press ? to show this help

Press Esc to hide this help

अर्थ (Meaning)

पवमान मन्त्र (पवमान अभयारोह)

Meaningअर्थ
असतो मा सद्गमय ।
तमसो मा ज्योतिर्गमय ।
मृत्योर्मा अमृतं गमय ।
From falsehood lead me to truth,
From darkness lead me to the light,
From death lead me to immortality.
मुझे असत्य से सत्य की ओर ले चलो ।
मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो ।
मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो ॥

ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
(Peace for All)

प्रसंग = बृहदारण्यकोपनिषद् १.३.२८।

सरस्वती वंदना

या कुन्देन्दुतुषारहार धवला या शुभ्र वस्त्रा वृता ।
या वीणावर दण्ड मण्डित करा या श्वेत पद्मासना ।
या ब्रह्माच्युत शंकर प्रभृतिभिर्देवैः सदा पूजिता ।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेष जाड्यापहा ॥

अर्थ

जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चंद्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही संपूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली मां सरस्वती हमारी रक्षा करें।

Meaning

(Salutations to Saraswati) Who is pure white like the jasmine, with the coolness of the moon, the brightness of the snow, and a sheen like the garland of pearls; Who is covered with pure white garments, whose hands are adorned with the veena (a stringed musical instrument) and the boon-giving staff; And who is seated on a pure white lotus, who is always adored by Brahma, Achyuta (Vishnu), Shankara (Shiva), and the other deities, O goddess Saraswati, please protect me and dispel all my ignorance.